जनपद हापुड़ में गढ़ गंगा कार्तिक मेले के लिए पुलिस ने हाईवे-9 पर भारी वाहनों के लिए दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्ट कर दिया। ब्रजघाट की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से निकाला जाएगा। रूट डायवर्जन प्लान को बेहतर बनाने के लिए हाईवे-9 पर कुल 250 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक यह योजना लागू रहेगी। पुलिस ने जनपद से बाहरी हिस्सों से आने वाले और जिले से मुरादाबाद की ओर जाने वाहनों के लिए अलग अलग प्लॉन जारी किया है। भारी वाहनों में ट्रक, बस और अन्य व्यवसायिक शामिल हैं। छोटे वाहनों में कार आदि के लिए डायवर्जन मेले में भीड़ की स्थिति को देखते हुए लागू किया जाएगा।
यातयात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी डायवर्जन प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जाम न लगे इसके पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। जगह जगह बैरियर बनाए गए हैं। इसके अलावा गढ़ टोल प्लाजा पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिससे वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सके।