हापुड़ – 6 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर मसूरी गुलावटी रोड औद्योगिक क्षेत्र संघ के सैकड़ों उद्यमी अपनी अपनी फैक्ट्रियों पर ताला लगाकर चाबी जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे थे। और जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद व्यापारियों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला था। जिसकी वजह से बुधवार को मसूरी गुलावटी रोड औद्योगिक क्षेत्र संघ के सैकड़ों उद्यमियों ने अपनी अपनी फैक्ट्रियों को ताला लगाकर कामकाज बंद कर यूपीएसआईडीसी चौकी पर सड़क पर रास्ता बंद कर बैठ गए और शांतिपूर्वक धरना दिया।
उद्यमियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जांच के नाम पर अधिकारी व्यापारियों का शोषण कर रहें है। अगर अधिकारियों को जांच ही करनी है तो एक दिन में एक ही विभाग के अधिकारी जांच करने आएं ना कि सभी विभाग के अधिकारी एक साथ आएं। एक एक विभाग के अधिकारी अलग अलग दिन आयेंगे तो जांच भी अच्छे से हो पाएगी और हम अधिकारियों का अच्छे से सहयोग भी कर पाएंगे।
व्यापारियों ने कहा कि आज एक दिन के लिए फैक्ट्रियों को बंद किया गया है यूपीएसआईडीसी चौकी पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना किया जा रहा है पूरे क्षेत्र में करीब पंद्रह सौ फैक्ट्रियों है जिनके कर्मचारी अभी हमने यहां नहीं बुलाए है क्योंकि हम नहीं चाहते हमारे संघ की वजह से कोई अव्यवस्था फैले इसलिए हजारों कर्मचारियों को हमने फैक्ट्री बंद कर के फैक्टरियों के बाहर बिठा रखा है। और अगर अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों का शोषण करना बंद नहीं किया जाता है तो हम फैक्ट्रियों को बंद कर के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों से टैक्स तो लिया जाता है परंतु व्यापारियों की सुविधाओं के बारे में बात नहीं की जाती। फैक्ट्री के रास्ते की बात की जाए तो सड़के टूटी पड़ी है पानी की व्यवस्था है नहीं और नाले का निर्माण आज तक नहीं हो पाया।
यूपीएसआईडीसी चौकी पर चल रहे धरने को सुरक्षा देने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने में धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का अहम किरदार रहा जहां धरने की वजह से सड़कों पर जाम नहीं लगने दिया।