जनपद हापुड़ में बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लॉ वोल्टेज ने उद्यमियों की परेशानी बढ़ा दी। इसके विरोध में हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने अधिक्षण अभियंता का घेराव किया। सात दिन के अंदर सप्लाई सामान्य नहीं होने पर फैक्टरियों को बंद कर चाबी सौंपने की चेतावनी दी है। अधीक्षण अभियंता ने एक्सईएन और एसडीओ को बुलाकर समस्या के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि हालत यह है कि जिस अधिकारी से शिकायत की जाएं वह अपने नीचे वाले अधिकारी पर मामला टाल देता है। उद्यमी और व्यापारी निगम को समय पर राजस्व दे रहे हैं। सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दे रहे हैं लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण काफी दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि शहर की विद्युत आपूर्ति की हालत देहात से भी खराब हो गई है। फाल्ट का बहाना लेकर रात दिन बिजली कटौती की जा रही है। कभी ट्रिपिंग तो कभी लॉ वोल्टेज की समस्या बानी रहती है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर अफसर इस ओर गंभीर नहीं हुए तो फैक्ट्रियां बंद कर चाबी विद्युत निगम के अधिकारियों को सौंप दी जाए। लचर आपूर्ति के कारण फैक्ट्री का संचालन कराना मुश्किल हो रहा है।
अधीक्षण अभियंता यूके. सिंह, अधिशासी अभियंता रमेश कुमार, एसडीएम राजीव कुमार ने उद्यमियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में स्थिति में सुधार किया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि उपभोक्ता को दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर हापुड स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सचिव संजय सिहल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, समेत अनेक उद्यमी मौजूद रहे।