हापुड़ में लोकसभा चुनाव में जिलेभर से 14328 युवा पहली बार मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। 18-19 आयु के मतदाता मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें सबसे अधिक युवा मतदाता धौलाना विधानसभा में बढ़े हैं, जबकि सबसे कम युवा मतदाता गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में शामिल हुए हैं।
18-19 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा वर्ग में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार चुनाव में मतदान कर अपनी पसंद की सरकार बनाएंगे।
हमारा वोट हमारा अधिकार है। अच्छी सरकार के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चयन जरूरी है। रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशी को मतदाता अपने मत का प्रयोग कर संसद में भेजने में अपना योगदान देंगे। सभी युवा मतादाताओं में मतदान करने को लेकर उत्साह है। ये मतदाता क्षेत्र का विकास चहुमुखी विकास करने वाला प्रतिनिधि का अपना मत देंगे।