जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव माधापुर में बृहस्पतिवार की रात तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान धमकी भरा पर्चा फेंककर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद करते हुए धमकी भरे पर्चे को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
माधापुर निवासी किसान ओमवीर का कहना है कि वह बृहस्पतिवार की रात परिजनों के साथ घर पर ही मौजूद था। करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर तीन हथियारबंद बदमाश उसके घर के बाहर पहुंचे। जिनमें से एक बाइक पर बाहर ही खड़ा रहा और दो बदमाश आंगन तक पहुंच गए।
जिन्होंने हथियारों से चार राउंड फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बना दिया। जिसके बाद एक धमकी भरा पत्र आंगन में फेंक कर वहां से चले गए। बदमाशों के जाने के बाद उसने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जहां मौके पर तीन खोखे और पत्र को कब्जे में ले लिया।
बदमाशों द्वारा फेंके गए पत्र में लिखा है नमस्ते हमारी आपके या परिवार के किसी सदस्य से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। लेकिन अपने अंदर वाले बंदे को समझाओ किसी का मान सम्मान खराब न करे, अंदर हम अपनी जायज लडाई लड़ रहे हैं। कुछ नाजायज नहीं करना चाहते, वरना पल भर की देरी होगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे का कहना है कि किसान का एक बेटा करीब 10 साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। पत्र की भाषा उसी को लक्ष्य बनाकर लिखी गई प्रतीत हो रही है। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। खोखे और पत्र को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।