हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी नर्सरी श्रीनगर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर डंडों से युवक को जमकर पीट दिया। इसमें युवक घायल हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला निवासी विजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे वह व उनका पुत्र घर पर थे। इसी बीच रवि पारासर अपने एक पुत्र के साथ उनके घर में जबरन घुस आया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुत्र को जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी ने अपने दूसरे पुत्र को बुलाकर डंडों से उसके पुत्र की जमकर पिटाई की। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।