हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव में गाली गलौज कर गली में न खेलने पर थप्पड़ मारने का विरोध करने पर जमकर पीटा। बाद में घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गाँदी निवासी जफरयाब ने बताया कि दस मार्च को उसका भतीजा अरमान (10) गली में खेल रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला सगीर व दानिश ने उसके भतीजे को गाली गलौज कर गली में न खेलने पर थप्पड़ मार दिया। उसने विरोध किया तो सगीर, दानिश, मौनीश व नौफील ने उससे लात घूसों से जमकर पीटा।
वह अपनी जान बचाकर अपने घर में चला गया। इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी सगीर, दानिश, मौनीश व नौफील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।