जनपद हापुड़ में शहर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री चंडी मंदिर गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें लिखा है कि सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। महिलाओं से इस पर अमल करने की अपील की गई है। हालांकि इसमें पुरुषों को भी यह हिदायत दी गई है।
मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं तो मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं, अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा नोटिस मंदिर कमेटी ने गेट पर चस्पा किया है। कमेटी ने हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस आदि छोटे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे लोग मंदिर के बाहर ही दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर के गेट पर लगे नोटिस की शहरभर में चर्चा है।
में शहर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री चंडी मंदिर कमेटी ने मंदिर के मुख्य गेट पर एक नोटिस चस्पा किया है। इसमें स्पष्ट शब्दों में भक्तों से अनुरोध किया है कि सभी महिला और पुरुष मंदिर में तभी प्रवेश करें, जब वह मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं।
देश के विभिन्न शहरों में इस प्रकार की पहल की गई है। मंदिरों में महिलाओं को मर्यादित वस्त्र पहनकर प्रवेश करने की सलाह दी जा ही है। इसी कड़ी में श्री चंडी मंदिर समिति की ओर से भी एक अपील जारी की गई है।
जिसमें कहा गया है कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी, जिंस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। हालांकि महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया है। महिलाओं का कहना है कि सभी को इस अपील का स्वागत करना चाहिए। मंदिरों में सभी को मर्यादित वस्त्र पहनकर जाना चाहिए।
मंदिर समिति के सचिव सत्यप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि यह केवल एक अपील है, किसी पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। लोगों से अपील की जाती है कि संस्कारित कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।