जनपद हापुड़ में धौलाना के औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऊर्जा निगम खिचरा और कोका कोला परिसर में करीब दस करोड़ से दो बिजलीघर बनवाएगा। बिजनेस प्लान में इस कार्य को स्वीकृति मिल गई है। साथ ही यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से पत्राचार कर एक अन्य बिजलीघर का भी प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।
जिले के तीनों डिवीजन में कुल 51 बिजलीघर हैं, जिनसें करीब 3.10 लाख उपभोक्ताओं के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों को सप्लाई दी जाती है। पिछले करीब पांच साल से जिले में कोई नया उप केंद्र नहीं बना है। इसके कारण कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती है।
बिजनेस प्लान 2023-24 में धौलाना क्षेत्र में दो बिजलीघरों को स्वीकृति मिल गई है। पांच पांच एमवीए क्षमता के ये बिजलीघर खिचरा और कोका कोला परिसर में बनाए जाएंगे। इनसे औद्योगिक क्षेत्र और आवासीय क्षेत्रों को सप्लाई मिलेगी। साथ ही छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि को भी मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें एक बिजलीघर के लिए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी।
वहीं दूसरी तरफ यूपीएसआईडीसी को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए संसाधन अधूरे पड़े हैं। यहां भी एक नया बिजलीघर बनाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से ही प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में पत्राचार किया है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया कि बिजनेस प्लान में धौलाना क्षेत्र में दो नए बिजलीघरों बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन पर कार्य शुरू होगा। आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र को भरपूर बिजली मिल सकेगी।