हापुड़ में ऊर्जा निगम के अधिकारी एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए अब उपभोक्ताओं के घर बिल बनाकर भेजेंगे, इसमें कुल मूलधन और इस पर मिलने वाली छूट का ब्योरा होगा। किस्त के अनुसार मिलने वाली सुविधा भी बिल में होगी। इसके जरिये उपभोक्ता सीधे काउंटर या कैंप पर भुगतान कर सकेंगे।
जिले के 1.68 लाख उपभोक्ता ओटीएस के पात्र हैं, जिन पर निगम का करीब 222 करोड़ रुपये बकाया है। पहला चरण 31 दिसंबर तक चला, जो संतोषजनक नहीं रहा। कम वसूली पर अधिशासी अभियंता आनंद गौतम और उपैड़ा बिजलीघर के अवर अभियंता को निलंबित भी होना पड़ा। अब बाकी के दो चरणों में संतोषजनक राजस्व वसूली के लिए निगम के अधिकारियों ने प्रपत्र 1 तैयार कराया है। इसमें ओटीएस में चरणवार मिलने वाली छूट का पूरा उल्लेख है। साथ ही उपभोक्ता पर बकाया बिल, उस पर मिलने वाले सरचार्ज माफी, एक मुश्त और किस्त के अनुसार मिलने वाली छूट का पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा।
बिजली बिल के बकायदारों को राहत देते हुए बिल जमा करने का मौका दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर इस तरह के बिल मुहैया कराए जाएंगे, जिनके जरिये उपभोक्ता सीधे काउंटर या कैंप में बिल जमा कर सकेंगे। ओटीएस का दूसरा चरण चल रहा है, इसमें छूट घटा दी गई है। 15 जनवरी तक दूसरे चरण में आवेदन किए जा सकेंगे। उपभोक्ताओं को बिल प्रारूप दिया जा रहा है। इसके बाद 16 जनवरी से 31 जनवरी तक तीसरा चरण चलेगा, जिसमें छूट और भी कम मिलेगी।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की ओटीएस का दूसरा चरण चल रहा है, उपभोक्ताओं को बिल प्रारूप दिया जा रहा है। बकाया बिल, मिलने वाली छूट, किस्तों के अनुसार भुगतान समेत तमाम जानकारी दी गई है। उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कराएं।