जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने बकाया वसूली के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बकायेदारों को नोटिस देकर 15 दिन में बकाया जमा न करने पर आरसी व कुर्की की कार्यवाही की चेतावनी दी है।
डिवीजन के 18 बिजली घरों में करीब सवा लाख उपभोक्ता है। जिसमें से 28 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो दस हजार से अधिक के बकायेदार हैं। इन उपभोक्ताओं पर निगम का 102 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है। निगम ने अब बकाया की वसूली के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। निगम द्वारा पांच हजार बकायेदारों को नोटिस दिए जा चुके हैं। 15 दिन में बकाया जमा न करने पर आरसी जारी होगी। बकायेदारों को नोटिस देकर बकाया जमा न करने पर कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दी जा रही है।
डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि 28 हजार में से अब तक पांच हजार बकायेदारों को नोटिस दिए जा चुके है। बाकी को भेजे जा रहे हैं। नोटिस के 15 दिन में बकाया भुगतान न करने पर आरसी और कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।