हापुड़ जिले के तीनों डिवीजन में हजारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की ऊर्जा निगम तैयारी कर रहा है। इन्हें रोजाना फोन कर, बकाया बिल जमा कराने के लिए कहा जा रहा है। 70 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर लगभग 210 करोड़ रुपये बकाया है।
बिल जमा कराने के लिए निगम ने गांव, शहर में शिविर लगाने भी शुरू कर दिए हैं। अब अधिकारी ऐसे उपभोक्ताओं के घर घर जाकर अपील करेंगे, इसके बाद कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बकायेदारों से वसूली के लिए शहर, गांवों में रोज शिविर लगाने के आदेश हैं। शिविर वाले दिन निगम के अधिकारी धार्मिक स्थलों से ऐलान करा रहे हैं, जिसमें पांच हजार से अधिक बकायेदारी पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी जा रही है। उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का करीब 210 करोड़ रुपये बकाया है।
जिसकी उगाही करने के लिए अफसर गांवों के चक्कर लगा रहे हैं। साथ ही किसानों से भी बिल का पैसा आना बंद हो गया है। वही बिजली चोरी के प्रकरणों के मामले में जुर्माना जमा न करने पर सात हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी हो चुकी है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक का बकाया हैं, वह समय से भुगतान कर दें। गांवों में कैंप लगवाए जा रहे हैं। बकायेदारी पर कनेक्शन विच्छेदन की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी।