हापुड़ जिले के तीनों डिवीजन में 1.23 लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का 212 करोड़ रुपये बकाया है। अफसरों ने वसूली के लिए गांव, शहर में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। वसूली के लिए टीमें घर घर जाकर दस्तक देंगी। बिल जमा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी।
उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए हापुड़ में 250 करोड़ से अधिक की योजनाएं चल रही हैं। लेकिन इन योजनाओं के सापेक्ष राजस्व की वसूली बेहद कम हो रही है। घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर निगम का 212 करोड़ बिल बकाया हो गया है। इसमें दो हजार से लेकर बड़े बकायेदार शामिल हैं। इनमें दस हजार से अधिक बकायेदारी वाले उपभोक्ताओं की संख्या 15 फीसदी से अधिक है। हर महीने लाखों की बिजली चोरी भी हो रही है। ऐसे में अफसरों के लिए बिजली खरीद से लेकर नए प्रस्तावों को पास कराने में काफी परेशानी आ रही है।
अब उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली को लेकर गांव, शहर में हर रोज कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित बिजलीघरों की टीम मोबाइल फोन कॉल के साथ ही घर घर जाकर दस्तक देंगी। इसमें उपभोक्ताओं को उनकी बकायेदारी के बारे में बताकर, बिल जमा कराया जाएगा। उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट का भी लाभ मिलेगा।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की जिन उपभोक्ता पर बिल बकाया है, वह समय से जमा कर दें। गांव, मोहल्लों में कैंप भी लगवाए जा रहे हैं। बिल जमा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी।