हापुड़ में एक मुश्त समाधान योजना के दौरान बुधवार को बुलंदशहर से आए ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता ने गांव असौड़ा और दस्तोई में लगे कैंप का निरीक्षण किया। राजस्व वसूली की समीक्षा की, साथ ही 25 हजार से अधिक बकायेदारी वाले उपभोक्ताओं को चिंहित कर वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोरी वाले फीडरों की निगरानी में अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित जेई व टीजी-2 पर कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य अभियंता ने कहा कि जिन बिजलीघरों से जुड़े फीडर पर बिजली चोरी अधिक है, जेई और टीजी-2 इसका विशेषकर ध्यान रखें और मॉर्निंग रेड कर बिजली चोरी खत्म करें। बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए दिन में कम और रात में छापेमारी अधिक की जाएगी। अधिकारियों की टीम मॉर्निंग रेड कर बिजली चोरी खत्म करें। चोरी वाले फीडरों की निगरानी में अगर लापरवाही बरती गई तो इन्हीं अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। जिन पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 25 हजार से अधिक बकायेदारी वाले उपभोक्ताओं को प्राथमिकता में रखें। इनसे रोजाना वार्ता करें और बिल जमा कराएं। वार्तालाप के बाद भी यदि बिल जमा न करें तो उनका कनेक्शन काटा जाए। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा की, जिसमें अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।
अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने समस्त अवर अभियंताओं को लक्ष्य अनुसार वसूली के निर्देश दिए। साथ ही शाम को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा। इस दौरान एसडीओ हिमांशु सचान, अवर अभियंता सुधीर कुमार समेत स्टाफ मौजूद रहा।