हापुड़ में ऊर्जा निगम के बिजनेस प्लान के तहत दिल्ली रोड के औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्वतंत्र फीडर बनेगा, इसकी मंजूरी मिल गई है। जिससे उद्योगों को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। 11 साल बाद मांग पूरी होने पर उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता का आभार जताया।
हापुड स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, एसोसिएशन से जुड़े उद्यमी दिल्ली रोड पर औद्योगिक फीडर बनवाने की मांग कर रहे थे। अभी तक संबंधित क्षेत्र को सप्लाई दिल्ली रोड बिजलीघर से ही मिल रही थी। घरेलू कनेक्शनों का अधिक भार होने के कारण उद्योगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों की मांग पूरी हुई है। इसे उद्योगों को उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
बता दें कि एमडी ने औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध सप्लाई देने के लिए प्राथमिकता से इस तरह के कार्यों को बिजनेस प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए थे।शुक्रवार को उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता का आभार भी जताया। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शाहिद अंसारी, रोहित अग्रवाल, अजय त्यागी आदि मौजूद रहे।