जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम के 5651 नलकूप उपभोक्ताओं पर 19.51 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। जो किसान मार्च 2023 तक के बिल जमा कराने वाले नलकूप उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा मुफ्त बिजली दी जाएगी।
पिलखुवा डिवीजन में करीब 1.16 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। जिनमें से 5651 नलकूप उपभोक्ता शामिल हैं। वर्तमान में 5438 नलकूप उपभोक्ता सक्रिय है। इन पर 19.51 करोड़ का बिजली बिल बकाया है, जिसमें से करीब 10 करोड़ रुपये विवादित हैं।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन से अनुसार 30 मार्च 2023 तक का बिजली बिल जमा कराने वाले नलकूप उपभोक्ताओं को ही मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके लिए निगम कर्मी गांव-गांव जाकर किसानों से बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं।