हापुड़। ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पिलखुवा डिवीजन के खेड़ा बिजलीघर से जुड़े अवर अभियंता और संविदाकर्मी की सुविधा शुल्क को लेकर चल रही वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिशासी अभियंता के पत्राचार पर अधीक्षण अभियंता ने जांच टीम का गठन कर दिया है।
शिकायत कर्ता गौरव सिंह ने ट्वीटर पर यह शिकायत की थी, ऑडियो भी डाला गया था। जेई और संविदाकर्मी के बीच सुविधा शुल्क लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसका ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। हालांकि पिलखुवा एक्सईएन ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर, मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का अनुरोध किया। अपने पत्र में यह भी कहा कि उन्हें इस जांच कमेटी में शामिल नहीं किया जाए।
बता दें कि ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार के मामले में पहले भी बड़ी कार्यवाही हुई हैं। जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक निलंबित हो चुके हैं। फिर भी सुविधा शुल्क लेने का मामला ठंडा नहीं हो रहा। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि अधीक्षण अभियंता द्वारा जांच टीम का गठन कर दिया है।