जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के पास स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बिजली तार चोर गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनके कब्जे तमंचा, कारतूस और मिनी ट्रक से दो क्विंटल चोरी का तार बरामद हुआ है। आरोपियों ने कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस कर्मी गांव झड़ीना के निकट मध्य गंग नहर पटरी किनारे स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की गांव आसमाबाद की तरफ से एक मिनी ट्रक में बिजली की लाइन के तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य चोरी के तार के साथ आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम सतर्क हो गई और सख्ती से चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच सामने से आ रहे मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया, तो ट्रक में मौजूद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी शुरू कर दी, तो बदमाश मिनी ट्रक से उतर कर भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ ने बताया कि आरोपी जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी इस्लाम और खानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह है। जिनके पास मिले मिनी ट्रक से दो क्विंटल चोरी का बिजली का तार बरामद हुआ। वहीं तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। बदमाशों के अन्य साथियों समेत उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।