जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगा नगरी में दो दिन पहले तेज बारिश में पालिका की दो जर्जर दुकान ध्वस्त हो गई थीं। उसी समय शेष आठ दुकानों को खाली करने के लिए पालिका के नोटिस जारी करने के बावजूद भी किराएदार जर्जर दुकानों में काम कर रहे है। पालिका की जर्जर दुकानों को पालिका कर्मी खाली कराने पहुंचे। जहां दुकानों को खाली करने का अनुरोध किया, वहीं दुकान खाली न करने पर सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।
गंगा नगरी में दो दिन पहले बारिश के दौरान रामलीला मैदान के निकट बनी पालिका की दो जर्जर दुकान ध्वस्त हो गई थीं। लेकिन उस समय दुकानों पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे हादसा टल गया। पालिका के नोटिस जारी करने के बाद भी मंगलवार तक किराएदार जर्जर दुकानों में काम काज करने में जुटे रहे।
वहीं बरसात के मौसम में इन जर्जर दुकानों के ढहने की संभावना अधिक बढ़ गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके मद्देनजर पालिका ईओ मुक्ता सिंह के निर्देश पर ब्रजघाट में तैनात कर्मी चीनी पाल पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचा। जिसने किराएदारों से जल्द से जल्द दुकानों को खाली करने का अनुरोध किया। वहीं दुकान खाली न करने पर सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।