हापुड़ में होली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहेगा। होली के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे आपात सेवाएं जारी रहेंगी। चिकित्सक आपात वाड़ों में उपस्थित रहेंगे, जो मरीजों को बेहतर सेवा देंगे। इसके साथ ही विभाग की 20 एंबुलेंस भी मरीजों की सेवा में लगी रहेंगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि विभाग की 102 और 108 नंबर एंबुलेंस से मरीजों को पांच मिनट के अंदर सुविधा मिलेगी। कॉल करने के तुरंत बाद एंबुलेस मरीजों तक पहुंचेगी। तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस में व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल और सीएचसी में चिकित्सकों को बेहतर उपचार रोषा के लिए निर्देश कर दिया गया है।
इन बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत
- रंग खेलने से पहले शरीर में तेल या क्रीम लगाएं।
- सूती कपड़े पहनकर होली खेलें।
- हल्के और हर्बल रंगों का प्रयोग करें।
- रंग को आसानी से साफ करें।
- कपड़े धोने का साबुन, डिटर्जेंट से छुड़ाने की कोशिश में त्वचा को नुकसान हो सकता है।
- रंग छुड़ाने के लिए आटे का उबटन सबसे कारगर होगा, इससे त्वचा को नुकसान नहीं होता।