जनपद हापुड़ के पिलखुवा गांधी रोड पर बना एलिवेटेड ओवरब्रिज अवैध पार्किंग स्थल बन गया है। यहां बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहन पुल पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में ट्रैफिक बाधित होने से आने जाने वालों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुकानों के सामने दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है और जाम व हादसे का खतरा बना रहता है। शहर में जाम की समस्या होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत के बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे नागरिकों में नाराजगी है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए डीपीआर शासन को भेजी गई है। पुलिस के साथ संयुक्त बैठक कर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।