जनपद हापुड़ में बिजली चोरी की सूचना पर हापुड़ की विजिलेंस टीम ने बुधवार देर रात शामली में फ्लोर मिल और मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में मशरूम प्लांट पर छापा मारा। दोनों स्थानों पर 55 लाख की चोरी पकड़ी गई।
बिजली विभाग की स्थिति को सुधारा जा सके, इसके लिए बिजली चोरी की समस्या को देखते हुए विभाग के कर्मचारी लगातार बिजली चेकिंग अभियान में जुटे हुए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बज नहीं आ रहे है। प्रवर्तन दल के एई एससी यादव ने बताया कि ईई रेड धीरेंद्र कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक शफीक अहमद के नेतृत्व में शामली के कुड़ाना में छापा मारा। यहां मेसर्स शक्ति फ्लोर मिल पर बिजली की चोरी होती मिली। जांच के दौरान ट्रांसफार्मर से ही अतिरिक्त केबल डालकर 26 किलोवाट भार चलाया जा रहा था, 15 हॉर्सपावर की दो मोटर समेत अन्य कई उपकरण चलते मिले।
मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में अशोक पुत्र हरिशंकर के यहां मशरूम प्लांट की जांच की। ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर प्लांट में चोरी की जा रही थी। जांच में 22 किलोवाट की चोरी होती मिली। प्लांट में कई एसी भी चल रहे थे। दोनों ही प्लांट में करीब 55 लाख की चोरी पकड़ी गई।
टीम को जिस प्लांट में बड़ी चोरी की सूचना मिली थी, वह जांच के दौरान बंद मिला। खुब्बापुर में मशरूम प्लांट को जिस ट्रांसफार्मर से चलाया जा रहा था, विजिलेंस ने उस ट्रांसफार्मर को भी उतरवा दिया।
एई प्रवर्तन दल एससी यादव ने बताया कि दोनों ही प्लांटों पर बिजली की चोरी मिली, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। टीम में सुमित, मुनाजिर, लवलेश, नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार भी शामिल रहे।