जनपद हापुड़ में सालेपुर कोटला गांव में पन्नी गलाने की फैक्टरी पर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। बहरहाल, विजिलेंस ने दो स्थानों पर पकड़ी चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
जुर्माना बनाने के लिए जांच आख्या डिवीजन को भेज दी है। प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि एक मुखबिर से सूचना मिली कि सालेपुर कोटला में बिजली चोरी की जा रही है। टीम के साथ जुल्फीकार पुत्र तौफिक की पन्नी गलाने की फैक्टरी पर छापा मारा गया। जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरी में लगे मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही है।
चोरी में प्रयुक्त तार भी बरामद कर लिया गया है। यहां 55 किलोवाट भार की बिजली चोरी होती मिली।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से यहां बिजली चोरी हो रही है लेकिन, बिजलीघर के कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इस मामले में बिजलीघर के जेई व अधिकारियों से भी जवाब लेंगे। चित्सौना गांव में भी कुशल सिंह के यहां करीब छह लाख की चोरी पकड़ी गई।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की फैक्टरी में इतनी बड़ी चोरी होना गंभीर मामला है। इस मामले में बिजलीघर के जेई से जवाब तलब किया जाएगा, अन्य अधिकारियों से भी जवाब लेंगे। इस तरह की चोरियां रोकना ही प्राथमिकता है।