हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर के 30 मोहल्लों में कटिया डालकर बिजली की चोरी हो रही हैं। बिजलीघर से जुड़े दो फीडरों पर लाइनलॉस 30 फीसदी के पार पहुंच गया है। चोरी से बढ़ते लाइनलॉस के कारण निगम को नुकसान हो रहा है। निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इस कार्यवाही करने के आदेश हुए हैं। ऊर्जा निगम की टीम अब रोजाना फीडरों की निगरानी करेगी और मॉर्निंग रेड भी करेगी।
बुलंदशहर रोड के इलाकों को सप्लाई दिल्ली रोड बिजलीघर से दी जाती है। कई किलोमीटर लंबी लाइनों और घनी आबादी वाले इन इलाकों में रात के समय कटिया डालकर चोरी होती है। आए दिन अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें बहुत से उपभोक्ता पकड़े भी गए हैं।
बढ़ते लाइन लास के कारण निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। निगम की टीमों ने मॉर्निंग रेड कर 70 से अधिक उपभोक्ताओं को कटिया से चोरी करते पकड़ा है। जिनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। लेकिन इसके बाद भी लाइनलॉस कम नहीं हो रहा है। बिजलीघर से जुड़े 30 मोहल्लों में अभी भी 30 फीसदी लाइनलॉस है। जिसे रोकने के लिए निगम के अधिकारियों ने तैयारी कर ली है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की लाइनलॉस वाले फीडरों की रोजाना निगरानी कराई जाएगी। मॉर्निंग रेड भी होगी, पंकड़ में आने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।