हापुड़ /कुचेसर चौपला। प्रत्येक परिवार तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े उपाय कर रही है, लेकिन बिजली चोरी रोकने का नाम नही ले रही है। ऊर्जा निगम की टीम ने कुचेसर रोड चौपला पर बिजली चोरी की शिकायत पर कई स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान शीतपेय के गोदाम समेत तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसडीओ उपेड़ा अनूप मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद व जेई प्रमोद कुमार के साथ टीम लेकर कुचेसर रोड चौपला के रेलवे फाटक पार चेकिंग अभियान चलाया। जहां शीतलपेय के गोदाम में बिना विद्युत कनेक्शन के एसी और लाइट चलती मिली। टीम ने जाकर जांच की तो गोदाम के ऊपर से जा रहे विद्युत केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
वहीं उसके पास में ही वाशिंग वर्कशाप में भी बिना विद्युत कनेक्शन के वर्कशाप चलती मिली। तीसरी चोरी बीज भंडार की दुकान पर मिली। यहां भी इसी प्रकार से बिजली चोरी की जा रही थी।
उपेड़ा बिजलीघर के जेई प्रमोद कुमार ने एंटी पावर थेफ्ट थाने में बनखंडा निवासी अरुण, रसूलपुर निवासी देवेंद्र और सकरपुर निवासी प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी होने से लाइनलॉस अधिक हो रहा था। जिसके कारण अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं कराया है, वह जल्द जमा करा दें।