हापुड़ शहर में चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। ऊर्जा निगम की टीम ने फूलगढ़ी में ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर छापा मारा। जांच के दौरान यहां बिजली चोरी मिली। मीटर की डिस्पले फूंककर चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। इसके साथ 17 घरों में कटिया डालकर बिजली की चोरी होती मिली। इन घरों के बाहर लगी एबीसी वायर भी क्षतिग्रस्त थी। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बुलंदशहर रोड के इलाकों में सबसे अधिक बिजली की चोरी हो रही है। घरों में चोरी के साथ ही ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी चलाए जा रहे हैं। महंगे बिलों से बचने के लिए ऐसे संचालक मीटर को ही नो डिस्प्ले कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार टीम के साथ फूलगढ़ी पहुंचे। चार्जिंग स्टेशन में करीब 15 ई- रिक्शा चार्ज हो रही थी। भार स्वीकृत सिर्फ चार किलोवाट था। मीटर की जांच की तो वह नो डिस्प्ले था। स्टेशन की चेकिंग रिपोर्ट भर दी गई है, एमआरआई और मीटर सील करने की कार्यवाही भी होगी। यहां कनेक्शन तैय्यब पुत्र जहीर के नाम से था। इसके 17 उपभोक्ताओं के यहां भी बिजली चोरी मिली।
ये लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इसमें रियाजपुरा में मेहर आलम और मोहम्मद सैफी, कोटला मेवतियान में इमराल, मारूफ, फिरोज, आसू, अख्तर, अमजद, फरमान, रहमू शामिल हैं। वहीं, फूलगढ़ी में टीम ने मोहम्मद उमर, आस मोहम्मद, लोकेश, भोलू, पिंटू, इंद्र गढ़ी में सन्नी, महताबगढ़ी में कृष्ण के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इनके खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की बिजली की चोरी रोकने के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। लाइनलॉस को कम करने का पूरा प्रयास है, राजस्व वसूली को लेकर भी कैंप लगवाए जा रहे हैं।