हापुड़ में ऊर्जा निगम के हापुड़ डिविजन प्रथम क्षेत्र में मंगलवार को सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। मरम्मत कार्य के कारण करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही। दोपहर को आपूर्ति बंद रहने से लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ा।
मंगलवार को पटना मुरादपुर बिजली घर के फीडर नंबर एक से जुड़े गुली चौराहा पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी की जर्जर लाइन व पूर्व विधायक स्व. धर्मपाल सिंह की गली में जर्जर लाइन बदलने का कार्य हुआ। इसके कारण मोहल्ला आचार वली गली, कोटला सादात की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बंद रही। जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
इन मोहल्लों में करीब तीन सौ भवन बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त पोषक नंबर एक से समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी सुबह और शाम को करीब एक-एक घंटे के लिए बंद रखी गई। एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य होने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। मरम्मत होने से फाल्ट की समस्या कम हो जाएगी।