हापुड़ में जिन इलाकों में जर्जर तारों को बदलने का कार्य चल रहा है वहां बिजली आपूर्ति बाधित रही। जर्जर तारों की बदली के चलते रविवार को नगर और देहात के कई क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रही। दो बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में यह समस्या रही।
दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर चार से तारों की बदली का कार्य किया गया। जिस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक इन मोहल्लों में सप्लाई बाधित रही। वहीं, धीरखेड़ा औद्योगिक फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक सप्लाई बाधित रही। अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि तार बदली के कारण समस्या बनी थी। उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी।