हापुड़ शहर में अवकाश के दिन 20 हजार से अधिक घरों में बिजली संकट गहराया रहा। जर्जर तार और वीसीबी मशीनों में मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बंद रही। जिस कारण लोग दिनभर परेशान रहे।
दिल्ली रोड और मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में जर्जर तार और वीसीबी मशीनों की बदली के चलते रविवार को सुबह से शाम तक 20 हजार से अधिक घरों की सप्लाई बंद रही। अवकाश के दिन भी सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान हुए। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि जर्जर लाइन और वीसीबी मशीन बदली के कारण समस्या बनी। अब प्रभावित इलाकों को बेहतर सप्लाई मिल सकेगी।