हापुड़ गर्मियों में बिजली की मांग दिनों दिन बढ़ने लगती है। जिसको लेकर निर्बाध आपूर्ति दिलाने की तैयारी चल रही है। बिजनेस प्लान में इन दिनों बिजलीघरों को दुरुस्त किया जा रहा है। तारों को भी बदला जा रहा है।
स्वर्ग आश्रम रोड और पटना मुरादपुर बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को चार घंटे तक 25 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह 11 बजे से इन दोनों बिजलीघरों से आपूर्ति बंद कर दी गई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति दिलाने की तैयारी चल रही है। उपभोक्ताओं को आगे परेशानी नहीं होगी।