हापुड़ में मजीदपुरा में बुधवार दिनभर अफसरों ने तार बदली के कारण सप्लाई बंद रखी, शाम को जैसे ही आपूर्ति चालू हुई 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। रातभर मोहल्ले की सप्लाई बंद रही, 31 घंटे तक लोगों ने बिजली संकट झेला। इसके अलावा पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े 30 से अधिक मोहल्लों की सप्लाई भी बृहस्पतिवार को 6 घंटे तक बाधित रही।
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं शहर में बिजली भी लोगों को रूला रही है। दिल्ली रोड बिजलीघर से मजीदपुरा को सप्लाई दी जाती है। बुधवार को इस मोहल्ले में तार बदली का कार्य किया गया, इसकी पहले से कोई सूचना उपभोक्ताओं को नहीं दी। दिनभर आपूर्ति बाधित रहने से लोग पसीना पसीना हो गए, शाम को जब आपूर्ति बहाल की तो अचानक लोड बढ़ गया।
पहले से ओवरलोड ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ। इससे पूरे मोहल्ले की सप्लाई बाधित हो गई। भीषण गर्मी से लोग तिलमिला उठे, लेकिन रातभर में ट्रांसफार्मर की बदली नहीं की जा सकी। बृहस्पतिवार को भी शाम तक ट्रांसफार्मर चालू किया जा सका। इस भीषण गर्मी में बिजली ने लोगो का जीना हराम कर दिया है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में पंखा लेकर किसी तरह दिन रात काट रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं, पटना मुरादपुर बिजलीघर पटना मुरादपुर से के फीडर नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच से जुड़े इलाकों में जर्जर तारों की बदली का कार्य किया गया। इन फीडर से जुड़े मोहल्ला सोंटावाली, अंबेडकरनगर, सोहनपुर, पटना, गढ़ रोड, अनुज विहार, भीमनगर, गिरधारीनगर, कोटला सादात, किला कोना, चैनापुरी, ब्रह्मनान, कन्हैयापुरा, सुभाष नगर, शिवनगर के लोगों ने दिनभर बिजली संकट झेला।