जनपद हापुड़ के पटना मुरादपुर बिजली घर के एक फीडर की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। इससे कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि बिजली घर के फीडर नंबर-4 की हाईटेंशन लाइन की लीड में फाल्ट हुआ था। जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई।
इसके चलते काफी समय तक उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, इस दौरान पानी की सप्लाईबंद होने से लोगों को समीप के हैंडपंपों से पानी लाकर पानी की आवश्यकता पूर्ण करनी पड़ी।
हालांकि सूचना मिलने ही विभागीय कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरूस्त कराकर आपूर्ति को बहाल कर दिया। वहीं, फाल्ट की वजह से त्यागी नगर, न्यू शिवपुरी, पूरानी शिवपुरी, मजिस्ट्रेट कालोनी समेत अन्य की बिजली बाधित रही।