जनपद हापुड़में पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े तीन मोहल्लों में जर्जर तार और फाल्ट से बिजली व्यवस्था चौपट हो रही है। रोजाना रात में तार टूटने से सप्लाई बाधित हो जाती है। इसके विरोध में सभासद के नेतृत्व में लोगों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर, समस्या के निस्तारण की आवाज उठाई।
सभासद मोनू बजरंग ने कहा कि मोहल्ला त्यागीनगर, न्यू शिवपुरी, केशवनगर फूटी लाइन में जर्जर तारों की वजह से रोजाना रात में सप्लाई बाधित हो जाती है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब तारों में फाल्ट न हो। रात को बिजली गुल होने से सर्वाधिक परेशान महिलाएं व बच्चे रहे।
कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पॉश इलाकों में यह क्षेत्र आता है, जहां राजस्व भी समय से जमा होता है। ऐसे मैं उपभोक्ताओं की अनदेखी से रोष व्याप्त है। रोजाना फाल्ट की बिजली व्यवस्था से लोग परेशान है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में अधीक्षण अभियंता से मिलकर समाधान की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में सिद्धार्थ स्वामी, मनीष त्यागी, विक्रांत तोमर, नेपाल सिंह, ओमकार त्यागी, मनोज त्यागी, सतपाल आदि थे।