जनपद हापुड़ में आनंद विहार बिजलीघर की मैनवस पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह तीन घंटे तक 60 हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई। उधर, दोपहर में फाल्ट से भी 15 से अधिक मोहल्लों की सप्लाई बाधित हो गई।
शहर के अधिकांश मोहल्लों को दिल्ली रोड, अतरपुरा, प्रीत विहार और रामपुर रोड बिजलीघर से आपूर्ति दी जाती है। इन बिजलीघरों को सप्लाई आनंद विहार से मिलती है। ऊर्जा निगम के ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों ने रविवार सुबह सात बजे से मैनवस पर कार्य शुरू कराया। ऐसे में चारों बिजलीघरों को बंद रखना पड़ा।
फाल्ट होने से रविवार को दोपहर करीब 12 बजे ट्रांसफार्मर के लीड, इंसुलेटिड वायर में फाल्ट से अर्जुननगर, पीरबाउद्दीन, कोटला मेवतियान, कोटला सादात, रफीकनगर, इंद्रगढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, केशवनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी समेत 15 मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही।
भीषण गर्मी में बिजली की मांग लगातार बढ़ने से बिजलीघर लो वोल्टेज से जूझने लगे हैं। 11 केवी के स्थान पर सिर्फ 10 से साढ़े 10 हजार वोल्टेज मिल रहे हैं। इसका प्रभाव समस्त मोहल्लों की सप्लाई पर भी पड़ रहा है।
सुबह सोकर उठे लोगों को बिजली नहीं मिलने के कारण जरूरत कार्य निपटाने में परेशानी हुई। सुबह दस बजे तक 60 हजार से अधिक घरों की सप्लाई बाधित रही। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही बिजलीघरों की सप्लाई बहाल कराई जा सकी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की आनंद विहार बिजलीघर की मशीनों पर मरम्मत कार्य के चलते समस्या बनी थी। सुबह दस बजे ही प्रभावित बिजलीघरों की सप्लाई चालू करा दी गई। अब गर्मियों में उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।