हापुड़ में रविवार को पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रखी गई। इस दौरान विभिन्न बिजलीघरों से जुड़े करीब 22 मोहल्लों में बिजली गुल रही। हर रविवार फीडर बंद किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्शनगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष विहार, केशव नगर, हरद्वारीनगर, शिवनगर, आवास विकास, कृष्णा विहार, मेरठ रोड की सप्लाई सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रही। प्रीत विहार बिजलीघर से जुड़े चमरी, सुभाष नगर, शांतिनगर, दिल्ली रोड की आपूर्ति भी सुबह दस से शाम साढ़े पांच बजे तक बंद रही। ऐसे में लोग बिजली कटौती से परेशान रहे।