जनपद हापुड़ के ऊर्जा निगम में करीब 7.30 करोड़ से छूटे 9 ठेके में अनियमितता का आरोप लगा है। अधिकारियों पर बिन किसी कारण तिथि बढ़ाकर अपने चहेतों से निविदा डलवाने का आरोप है। जिस दिन की तिथि बढ़ी है, उस दिन अवकाश था।
ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौधरी ने बताया कि 28 अक्तूबर को टेंडर निकाले गए थे। अलग अलग 9 कार्यों के टेंडर थे, जिनमें करीब 7.30 करोड़ से कार्य होने थे। निविदा डालने की अंतिम तिथि 23 नवंबर रखी गई, लेकिन अधिकारियों ने बिना किसी कारण एक दिन की समयावृद्धि कर दी। अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने कहा कि ठेके की प्रक्रिया ऑनलाइन है।