जनपद हापुड़ के सिंभावली में लाइन में फाल्ट के कारण गांव खुडलिया की बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही। जिससे गांव की करीब तीन हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारी-कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।
खुड़लिया में 11 हजार की लाइन में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे फाल्ट हो गया, जिसके कारण गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना दी।
ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद भी निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करीब आठ घंटे तक गांव में बिजली नहीं आई। जिससे भरी दोपहर और उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिला उठे। भीषण गर्मी में बिजली की समस्या ने खुड़लिया के ग्रामीणों को झुलसाकर रख दिया।
ग्रामीणों को पूरी दोपहर उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। बिजली न होने के कारण लंबे समय तक आपूर्ति बंद रहने से इंवर्टर तक ठप हो गए। कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाया। चारा न काट पाने के चलते पशुओं को भूसा देना पड़ा।
वहीं ऊर्जा निगम के जेई रामबली मौर्य का कहना है कि फाल्ट के चलते आपूर्ति बाधित हुई थी। तुरंत ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर पुरानी जर्जर लाइन बदलवाने का निर्देश दिया गया। लेकिन खंभा क्षतिग्रस्त होने के चलते काम बाधित हो गया।