जनपद हापुड़ में अतरपुरा बिजलीघर की लाइन में फाल्ट ने तीन बिजलीघरों की सप्लाई को भी ठप कर दिया। अफसरों के गलत निर्णय से यह संकट गहराया। सात घंटे तक 45 हजार घरों की आपूर्ति बंद रही।
आनंद विहार स्थित 220 केवी क्षमता के बिजलीघर में लगी वीसीबी मशीन में फाल्ट हुआ था। इसके साथ ही अतरपुरा बिजलीघर की सप्लाई बंद हो गई। बिजली में खराबी तड़के चार बजे से थी, लेकिन दो घंटे किसी तरह आपूर्ति खींची गई। ओवर लोडिंग की समस्या बिजली की अधिक डिमांड के कारण हो रही है।
बिल काउंटर और कार्यालयों में काम नहीं हो सका, अधिकारी और कर्मचारी गर्मी से बेहाल होकर पेड़ों के नीचे आ खड़े हुए। बिल जमा करने आई महिलाएं गर्मी के कारण बेहाल होकर फर्श पर बैठ गई। इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे है। वहीं घरों में घंटों बिजली गुल होने से लोगो की समस्या बढ़ गयी।
शाम तक 68 बार फीडर ट्रिप हुए। सुबह छह बजे पूरा बिजलीघर ही ठप हो गया। लाइन चालू करने के बजाए सुबह करीब साढ़े आठ बजे अतरपुरा बिजलीघर को दिल्ली रोड बिजलीघर से जोड़ दिया गया। लेकिन यह बिजलीघर लोड नहीं झेल पाया, जिस कारण इस परिसर में बने दो बिजलीघर ठप हो गए। फीडर नंबर एक, तीन, पांच और सात से जुड़े 30 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति भी ठप हो गई। बिजली संकट का खेल दोपहर 12.30 बजे तक जारी रहा।
बिजली संकट की परेशानी छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, कोतवाली, तहसील, रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा, शंभुपुरा, अतरपुरा, रेलवे रोड आदि मोहल्लों में रही।
अभियंता अधीक्षण यूके सिंह- ने बताया की भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बढ़ने से समस्या बनी है। फाल्ट के कारण बिजलीघर बंद रहे थे, जिन्हें चालू करा दिया गया है। ओवर लोडिंग की समस्या बिजली की अधिक डिमांड के कारण है। अघोषित कटौती नहीं की जा रही है।