हापुड़ में दिल्ली रोड पर नाला निर्माण की खोदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने अंडरग्राउंड हाइटेंशन तार तोड़ दिया। इसके कारण करीब तीन घंटे तक 40 मोहल्लों की बिजली गुल रही। तपती गर्मी में बिजली न आने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।
शाम करीब पांच बजे एक जेसीबी मशीन के द्वारा नाला निर्माण के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहा अंडरग्राउंड हाइटेंशन तार टूट गया। जिस कारण दिल्ली रोड बिजली घर के फीडर नंबर एक, तीन, पांच और सात से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बंद हो गई। जिसने 40 मोहल्लों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित कर दिया। बिजली गुल होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली न होने के चलते हजारों उपभोक्ताओं परेशान होना पड़ा।
रात करीब आठ बजे तक आपूर्ति बंद रही। नगर के मोहल्ला आर्य नगर, जवाहर गंज, गढ़ रोड, रघुवीर गंज, ज्ञानलोक कॉलोनी, त्रिवेणीगंज, नगर पालिका, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, कोतवाली, तहसील आदि मोहल्लों की बिजली गुल रही।