जनपद हापुड़ के आनंद विहार स्थित 220 केवी हाईब्रिड बिजलीघर की हाईवोल्टेज पॉस मशीन में फाल्ट हो गया। जिस कारण शहर को सप्लाई देने वाले छह बिजलीघर बंद पड़े रहे। इसकी वजह से करीब चार घंटे तक बिजली संकट रहा। लोगों को भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ा, 40 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई।
हापुड़ के प्रीत विहार, आनंद विहार, दिल्ली रोड प्रथम और द्वितीय को आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर से सप्लाई दी जाती है। दोपहर करीब 12 बजे बिजलीघर में लगी 33 केवी पॉस मशीन में जोरदार फाल्ट हो गया, जो की सिरदर्द बन गए। इससे जुड़े बिजलीघरों की सप्लाई ठप हो गई। साथ ही अतरपुरा और रामपुर रोड बिजलीघर भी बंद हो गया।
40 हजार से अधिक घरों की सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान हो गए। बिजलीघरों पर उपभोक्ताओं के फोन घनघनाने लगे। पूरे शहर की आपूर्ति बाधित होने पर आला अधिकारी भी बिजलीघर पहुंच गए। करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब साढ़े चार बजे बिजलीघरों को चालू किया जा सका।करीब दो महीने पहले भी इसी तरह की समस्या बनी थी। वीसीबी मशीनों के सही काम न करने के कारण भी हाईब्रिड बिजलीघर में फॉल्ट का खतरा बढ़ रहा है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर में फॉल्ट के कारण सब डिवीजन की सप्लाई बाधित हुई थी। फॉल्ट दुरुस्त होने पर करीब साढ़े चार बजे समस्त बिजलीघरों की सप्लाई चालू करा दी गई।