हापुड़ मोदीनगर रोड बिजलीघर पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने से मेरठ रोड आवास विकास समेत आठ मोहल्लों के 20 हजार घरों के लोग तीन दिन से बिजली संकट झेल रहे थे। मंगलवार देर रात गुस्साए लोगों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। रात में ही अधीक्षण अभियंता समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगो को आश्वासन दिया। उपभोक्ता अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर वापस लौटे। बुधवार को अधिकारियों ने रामपुर रोड स्थित बिजलीघर से ट्रांसफार्मर मंगवाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई।
बिजलीघर के ट्रांसफार्मर से मेरठ रोड आवास विकास, संजय विहार, गांधी विहार, अमृत विहार, सर्वोदय कॉलोनी, कृष्णा विहार, राजीव एंक्लेव, मिथलेश कॉलोनी को सप्लाई मिलती है। मोदीनगर रोड बिजलीघर पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने से आपूर्ति बाधित थी, जिस कारण तीन दिन से इन इलाकों में बिजली का संकट बना हुआ था। लोगों ने बताया कि पूरे दिन में दो से तीन घंटे ही सप्लाई मिलती है।
मंगलवार रात करीब 12 बजे सभासद रुद्राक्ष त्यागी, दीपक चौहान के नेतृत्व में लोगों ने मोदीनगर रोड बिजलीघर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। रुद्राक्ष त्यागी ने अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार को फोन किया। इस पर वह खुद बिजलीघर पहुंच गए। लोगों ने बिजली संकट से हो रही परेशानी को बताया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी बुला ली गई। बिजलीघर पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि रामपुर से नया ट्रांसफार्मर मंगाया जा रहा है, बुधवार रात तक सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
अधीक्षण अभियंता के आश्वासन पर लोगों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। हालांकि बुधवार सुबह ट्रांसफार्मर मंगाकर उसे लगवा दिया गया। देर रात तक सप्लाई बहाल किए जाने का दावा अधिकारी कर रहे थे। हंगामा करने वालों में सोनू शर्मा, पवन शर्मा, दिनेश ठाकुर, बॉबी पाठक, प्रशांत कौशिक, अतुल, विकास आदि लोग मौजूद रहे।