हापुड़ में सर्दी के मौसम में भी ऊर्जा निगम के घटिया संसाधन धोखा दे रहे हैं। बुधवार को केबल बॉक्स में फाल्ट से दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े इलाके में बिजली संकट बना रहा। कई अन्य स्थानों पर भी लोकल फॉल्ट के कारण सप्लाई नहीं मिल सकी। कुछ अवर अभियंताओं के मोबाइल नंबर भी बंद रहे। बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।
जिले के तीन लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए तीन डिवीजन बने हैं। लेकिन पुरानी लाइनें और जर्जर संसाधन पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली रोड पर कबल बॉक्स में फॉल्ट हो गया। इस कारण बिजलीघर के अधिकांश फीडर ठप हो गए। इससे पहले भी सुबह छह बजे से ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में भी सप्लाई आती जाती रही।
गर्मियों की तरह लोकल फॉल्ट ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया। लगातार ट्रिपिंग से बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा बढ़ गया। कई अवर अभियंताओं के सीयूजी नंबर तक बंद रहे, इस कारण उपभोक्ताओं को संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। स्थिति यह है कि ऊर्जीकरण पर हापुड़ में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। फिर भी फाल्ट, बिजली कटौती और अन्य असुविधाओं से राहत नहीं मिल पा रही है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की फाल्ट दुरुस्त कर बहाल कराई आपूर्ति केबल बॉक्स में फॉल्ट के कारण सप्लाई बाधित हो गई थी, तुरंत ही फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कराई गई। संसाधनों में सुधार हो रहा है, उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी।