जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है। इसी कारण पिछले 20 दिन में ऊर्जा निगम ने चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन का लोड बढ़ाया है। इसमें से 3200 से अधिक घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं।
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। गर्मी से बचने के लिए लोग 24 घंटे पंखा, कूलर और एसी का उपयोग कर रहे हैं। जिस कारण बिजली की खपत बढ़ गई है। गर्मी शुरू होते ही बिजली की खपत बढ़ गई है। इस बार यह खपत लगातार बढ़ रही है। पिछले 20 दिन से बिजली का अधिक उपभोग किया गया है।
ऐसे में ऊर्जा निगम ने बीस दिन में चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन का लोड बढ़ाया है। ऊर्जा निगम द्वारा यह लोड बिना उपभोक्ता की सहमति के बढ़ाया गया है। उपभोक्ता के मीटर द्वारा खपत की गई बिजली के आधार पर लोड बढ़ाया गया है।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बिजली की खपत बढ़ गई है, 20 दिन में चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया जा चुका है। इसमें 32 सौ से अधिक घरेलू उपभोक्ता शामिल है।