हापुड़ में भीषण गर्मी में शुक्रवार को बिजली आफत बन गई। भीषण गर्मी में बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान रहे। आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर के सॉकेट में स्पार्किंग के कारण आधे घंटे तक शहर के दोनों बिजलीघर बंद रहे। साथ ही कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर में तेल डालने, मरम्मत कार्य के चलते भी मोहल्लों की सप्लाई बाधित रही। लगभग 20 हजार घरों में लोगों ने बिजली संकट झेला।
एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिसके कारण लोग बेहाल है वहीं दूसरी ओर लोग बिजली संकट से परेशान है। दिल्ली रोड और प्रीत विहार बिजलीघरों को सप्लाई आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर से दी जाती है। शुक्रवार को दोनों बिजलीघरों को दी जाने वाली आपूर्ति के सॉकेट में चिंगारी निकलनी शुरू हो गई। फाल्ट बड़ा न हो, इसलिए अधिकारियों ने आपूर्ति बंद कर दी। जिसके कारण दोनों बिजलीघर दोपहर में बंद हो गए। आधा घंटा तक आपूर्ति चालू न होने के कारण 20 हजार घरों में बिजली का संकट रहा।
साथ ही आर्यनगर और अन्य कई मोहल्लों में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, तेल डालने का कार्य कराया गया। इस कार्य के चलते तीन से चार घंटे तक सप्लाई बाधित रही। इन दिनों तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है, ऐसे में थोड़ी देर का पावर कट भी सप्लाई पर भारी पड़ता है।
इन मोहल्लों की सप्लाई रही प्रभावित : टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, चमरी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी, विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर, आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणीगंज, आर्यनगर, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय में बिजली गुल रही। वहीं, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुर में भी बिजली की किल्लत रही।
कल छह घंटे बंद रहेगा बाबूगढ़ बिजलीघर :
बाबूगढ़ स्थित बिजलीघर के पावर परिवर्तक की सीटी लगाने का कार्य रविवार को होगा। जिस कारण बिजलीघर से जुड़े गांव बाबूगढ़, ददायरा, श्यामपुर, मलकपुर, बिगास, बागड़पुर, ततारपुर, सीतादेई, गजालपुर, इंडस्ट्री की सप्लाई दोपहर 11 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की गर्मी में ट्रांसफार्मरों को फुंकने से बचाने के लिए तेल पूरा कराया जा रहा है। 220 केवी बिजलीघर से ही समस्या बनी थी, हालांकि आधे घंटे में ही सप्लाई बहाल हो गई।