हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास असौड़ा रोड पर स्थित ओम विहार कॉलोनी को लोग गलियों में झूल रहे बिजली के तारों से परेशान हैं। इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। इसके बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं, कालोनी के मुख्य रास्ते पर जलभराव भी परेशानी का कारण बन रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से लोगों में रोष है।
लोगों ने बताया कि गली नंबर चार और पांच में ऊर्जा निगम ने बिना खंभे लगाए 20 से अधिक भवन स्वामियों को कनेक्शन दे दिए। जिसके बाद गलियों में तार लटके रहते हैं और बंदर इनपर झूलते रहते हैं। ये बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार तार टूटने के कारण हादसे भी हुए हैं। वहीं कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर नालियों का गंदा पानी रास्तों में बह रहा है।
ऐसे में स्कूली बच्चे गंदे पानी के बीच से निकलकर स्कूल जाते हैं। अन्य लोगों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। वार्ड के सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने बताया कि लोगों की समस्या के बारे में अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।