हापुड़ के मेरठ-बुलंदशहर रोड पर बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा। ऊर्जा निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वहीं, नए खंभे और तार भी सोमवार तक आने की उम्मीद है। करीब सवा तीन करोड़ से यह कार्य कराया जाना है। खंभे शिफ्ट न होने के कारण सड़क चौड़ीकरण का काम रूका हुआ है।
मेरठ रोड पर धीरखेड़ा और बुलंदशहर रोड पर सोना पेट्रोल पंप तक डिवाइडर बनाने का कार्य लगभग हो चुका है। सड़क के दोनों और चौड़ीकरण के लिए खोदाई भी शुरू कर दी गई है। लेकिन पर्याप्त जगह न मिलने के कारण सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। जिस कारण लोगो को आवागमन में परेशानी होती है। कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
दरअसल, सड़क के दोनों और ऊर्जा निगम के खंभे और लाइनें हैं, जिनका शिफ्ट होना जरूरी है। पीडब्ल्यूडी द्वारा शिफ्टिंग का पैसा जमा कराया जा चुका है, ऊर्जा निगम की ओर से टेंडर भी निकाले जा चुके हैं। सामान न मिलने की वजह से कार्य अटका हुआ है। हालांकि अब सोमवार तक सामान मिलने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी। जिसके बाद वाहन जल्द ही फर्राटा भरेंगे।
मेरठ बुलंदशहर मार्ग को 4 लेन करने का कार्य लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। लोकनिर्माण विभाग एक साल के अंदर 8.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी। इसके लिए शासन से 47.84 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है, प्रथम किस्त के रूप में 16.74 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सड़क के चौड़ीकरण होने से वाहनों का आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाएं भी कम होंगी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की बिजली के खंभे और लाइन की शिफ्टिंग का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। टेंडर पहले ही निकाले जा चुके हैं। सामान सोमवार तक मिलने की उम्मीद है, तेजी से कार्य शुरू कराया जाएगा।