धौलाना – धौलाना में बुधवार को लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न हुआ।इसमें विभिन्न पदों पर नए पदाधिकारी चुने गए हैं। सभी निर्वाचित पदाधिकारी को चुनाव निर्वाचन अधिकारी केशव शर्मा व गौरव कुमार द्वारा गोपनीयता एवं अखंडता की शपथ ली गई।
हापुड़ की तहसील धौलाना में लेखपाल संघ का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। इस चुनाव में निर्देशपाल अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कैम, मनोज कुमार शर्मा सचिव, मोहिनी उपसचिव, टिंकूराम कोषाध्यक्ष, लेखानिरीक्षक रजनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्देशपाल अध्यक्ष पदाधिकारी ने अखंडता एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए कहा कि वह हमेशा लेखपालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे और किसी भी परेशानी को नहीं आने देंगे। नवनिर्वाचित सभी प्रदाधिकारियों को लेखपालों ने माला पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्देशपाल ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा संगठन तभी मजबूत रहेगा जब हम सभी एकजुट होकर काम करेंगे। हर लेखपाल को अपना भाई समझकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर संगठन मजबूत होगा तो लेखपाल भी मजबूत होगा। चुनाव अधिकारी केशव शर्मा ने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है और सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामना।