जनपद हापुड़ में एल्डर्स कमेटी ने बुधवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-24 के चुनाव की घोषणा कर दी। जिसमें 15 सितंबर को मतदान की तिथि तय की गई है। उधर चुनाव की तिथि घोषित होती ही कचहरी में चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है।
एल्डर्स कमेटी ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए आम सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव सत्र 2023-24 घोषित किए जाते है तथा मतदान के लिए 15 सितंबर निश्चित की जाती है तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्धारित निर्देशों एवं बायलोज के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
इसके लिए सहायक चुनाव अधिकारी की घोषणा एक सप्ताह में की जाएगी और मतदाता सूची की प्रति निरीक्षण के बाद नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। उधर चुनाव की तिथि घोषित होती ही कचहरी में चुनाव की चर्चा तेज हो गई।