जनपद हापुड़ में चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब 12 जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 22 जनवरी को नियमावली का अंतिम प्रकाशन होगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियों के निस्तारण की अवधि दिनांक 26 दिसंबर 2023 को बढ़ाकर दिनांक 12 जनवरी 2024 करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2024 के स्थान पर अब दिनांक 22 जनवरी 2024 किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।