हापुड़ जिले शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता है। लोगों अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें। लोगों किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये चुनाव को लेकर सुरक्षा के प्रबंध कई कर दिए गए हैं। नामांकन स्थल पर अधिकतम चार व्यक्तियों की अनुमति होगी।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि जनपद के 3 लाख 47 हजार 377 मतदाता 113 मतदान केंद्रों पर आगामी 11 मई को शांतिपूर्ण मतदान करेंगे। चुनाव के लिए जिले में 18 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 10 उड़नदस्ता और पांच टीमें निगरानी करेंगी।
इसके अलावा जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया होगी।
जबकि 25 अप्रैल को नाम निर्देशन की संवीक्षा, 27 को नाम वापसी और 28 को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान और 13 मई को चारों निकायों की मतगणना नवीन मंडी में होगी, नवीन मंडी स्थल हापुड़ में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
डीएम ने बताया कि निकाय चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए जिला मुख्यालय स्थित कक्ष संख्या सी-1 में शिकायत प्रकोष्ठ व निर्वाचन नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। जिसमे 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं। यहां तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी गई है।
इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों को संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस बूथों की श्रेणी में रखा गया है। जनपद में 144 मतदान स्थल संवेदनशील, 122 अति संवेदनशील और 61 अति संवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए है। किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक होकर लोग आगे बढ़कर मतदान करें।
नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए 30 वर्ष की आयु होनी जरूरी है। जबकि सभासद पद के लिए 21 वर्ष आयु होनी चाहिए।
सीडीओ प्रेरणा सिंह- ने बताया कि नामांकन स्थल पर अधिकतम चार व्यक्तियों की अनुमति होगी। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसके निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक व सहायतार्थ व्यक्ति शामिल होंगे।